लंदन से आए ऑडिटर ने पांच को दी बीमारी, गौतमबुद्ध नगर में अब 32 कोरोना संक्रमित

 


लंदन से आए ऑडिटर ने पांच को दी बीमारी, गौतमबुद्ध नगर में अब 32 कोरोना संक्रमित


नोएडा में रविवार को दो महिलाओं समेत छह और लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से पांच प्रत्यक्ष या परोक्ष, सीजफायर कंपनी में लंदन से आए ऑडिटर के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। 


 

बुलंदशहर में मिला संक्रमित भी इसी कंपनी से जुड़ा है। इस ब्रिटिश नागरिक से अब तक 19 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ, गौतमबुद्ध नगर में 32 संक्रमित हो गए, जबकि राज्य का आंकड़ा 81 है। 

यूपी सरकार ने फैसला किया है कि पलायन कर लौटे कामगारों को घरों में ही क्वारंटीन किया जाएगा। रविवार रात तक गौतमबुद्ध नगर में 31, मेरठ 13, आगरा 10, लखनऊ 8, गाजियाबाद 7, वाराणसी व पीलीभीत में 2-2, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, बरेली, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत में एक-एक मरीज आ चुके हैं। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन हर मरीज कोे इलाज के लिए 28 दिन का वेतन, छुट्टी  देगा। 

कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी पॉजिटिव
एसजीपीजीआई में भर्ती बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती उन्हें भर्ती रखा जाएगा। 

रामनवमी के दिन दो  घंटे खुले रहेंगे बैंक 
सरकार ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि रामनवमी के दिन दो अप्रैल को दो घंटे के लिए शाखाएं खुली रखें। बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के कारण एक अप्रैल व रामनवमी के कारण दो अप्रैल को अवकाश घोषित है। 

नोएडा-गाजियाबाद की सीमाएं सील  आनंद विहार बस अड्डा खाली
केंद्र के निर्देश पर यूपी में भी नोएडा-गाजियाबाद समेत सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी गईं। आनंद विहार व कौशांबी बस अड्डे पर दो दिन से जमा भीड़ भी रोडवेज की 800 बसों से रविवार तड़्के तक रवाना कर दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  व्यवस्थाएं देखने खुद सड़क पर उतरे और आगरा एक्सप्रेसवे पर बाहर से आ रहे लोगों से बात कर मदद का भरोसा दिया। सरकार ने कामगारों व मजदूरों से एक महीने का किराया नहीं लेने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।