दिल्लीः कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर निजी होटल में रहेंगे, शिफ्ट में करेंगे काम
लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) और जीबी पंत अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर दिल्ली सरकार के खर्च पर यहां एक निजी होटल में रहेंगे। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश में यह जानकारी दी है। इसके साथ ही डॉक्टर शिफ्ट में काम करेंगे।
दिल्ली में कोरोना के इलाज में लगी पूरी मेडिकल टीम के लिए दिल्ली सरकार ने व्यवस्था बनाई है। सभी मेडिकल टीम दो शिफ्ट में काम करेंगी। एक टीम सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक 10 घंटे काम करेगी।
तो दूसरी टीम शाम 6:00 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 8:00 बजे तक 14 घंटे काम करेगी। डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ लगातार 14 दिन बिना किसी छुट्टी या ब्रेक के काम करेंगे। 14 दिन लगातार काम करने के बाद इनको 14 दिन का ब्रेक दिया जाएगा
इस दौरान इनके रहने/रुकने की व्यवस्था अस्पताल करेगा। दिल्ली में ऐसे 21 अस्पताल हैं जिन पर यह आदेश लागू होगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के आदेश पर ये व्यवस्था बनाई गई है।
होटल ललित में ठहरेंगे डॉक्टर
गत 29 मार्च को जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि ये डॉक्टर मध्य दिल्ली में स्थित ललित होटल में रहेंगे। आदेश में कहा गया है, ‘यह निर्णय लिया गया है कि एलएनजेपी अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में कोरोना वायरस मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को होटल ललित में आवास प्रदान किया जायेगा और इसका खर्च दिल्ली सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।’
नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट बाराखंभा रोड पर होटल में 100 कमरे उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था करेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘डॉक्टर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे खड़े हैं। दिल्ली सरकार के एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में कोरोना वायरस ड्यूटी पर तैनात सभी डॉक्टर होटल ललित में रहेंगे।’ दिल्ली में 29 मार्च तक कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 72 हो गई है जिसमें दो लोगों की मौत के मामले भी शामिल है।